हरियाणा में बुधवार को समाप्त चुनाव आचार संहिता

Last Updated 22 Oct 2014 08:46:42 PM IST

चुनाव आयोग के हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही 12 सितंबर से हरियाणा में लागू चुनाव आचार संहिता बुधवार को तुरंत प्रभाव से समाप्त हो गई.


हरियाणा में समाप्त चुनाव आचार संहिता (फाइल फोटो)

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं और विधानसभा गठन की अधिसूचना जारी हो चुकी है इसलिए चुनाव आचार संहिता तुरंत प्रभाव से समाप्त होती है’’.
     
राज्य के इतिहास में बीजेपी को पहली बार बहुमत हासिल हुआ है.
     
बीजेपी के 47 विधायकों ने पहली बार के विधायक और आरएसएस के पूर्व कार्यकर्ता मनोहर लाल खट्टर को अपना नेता चुना है जिससे उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.

खट्टर रविवार को पंचकूला के नजदीक शपथ लेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment