दुर्गा पूजा पर्यटकों का ‘महिलाओं का सम्मान करें’ संदेश से स्वागत

Last Updated 27 Sep 2014 03:30:34 PM IST

दुर्गा पूजा पूजा के दौरान कोलकाता हवाईअड्डे पर उतर रहे पर्यटकों का स्वागत ‘महिलाओं का सम्मान करें’ संदेश से किया जा रहा है.


कोलकाता दुर्गा पूजा (फाइल)

एयरलाइन अधिकारी, होटल और पर्यटन में शामिल अन्य ने संदेश लिखे हजारों बैज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर से बांटने शुरू कर दिए हैं.
   
ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएएफआई) के अध्यक्ष (पूर्वी) अनिल पंजाबी ने कहा कि हमारा मानना है कि महिलाओं का सम्मान व्यक्त करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाने का यह एक अच्छा संदेश है. हम कोलकाता में हवाईअड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों को बैज बांट रहे हैं.


   
उन्होंने हवाईअड्डे पर एयरलाइन के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे दशहरा के दिन संपन्न होने वाले दुर्गा पूजा समारोह तक इन बैज को पहनें और यात्रियों को वितरित करें.
   
पंजाबी ने कहा कि हम दिखाना चाहते हैं कि हमारा शहर महिलाओं के लिए सुरक्षित है क्योंकि हम कोलकाता आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं.
   
जेट एयरवेज, स्पाइस जेट, एयर एशिया, कतर एयरवेज, भूटान एयरलाइंस, एमिरेट्स जैसी एयरलाइन और ताज बंगाल होटल ने इस पहल में भागीदारी की है.
   
पंजाबी ने कहा कि टीएएफआई की महिलाओं के लिए आत्मरक्षा के जूडो-कराटे जैसे कार्यक्र म आयोजित करने की भी योजना है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment