सेना ने जम्मू कश्मीर में बचाव अभियान रोका, राहत अभियान जारी रहेगा

Last Updated 20 Sep 2014 05:44:28 AM IST

सेना ने जम्मू कश्मीर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को बचाने के लिए शुरू किया गया ‘आपरेशन मेघ राहत’ आज रोक दिया लेकिन राज्य में उसका राहत अभियान जारी रहेगा.


श्रीनगर के लाल चौक पर जमा हुआ पानी निकालने का प्रयास.

सेना की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘गत दो सप्ताह से जारी आपरेशन मेघराहत रोक दिया गया है जबकि राहत एवं चिकित्सकीय सहायता जारी रहेगी.’’

सेना ने कहा, ‘‘सड़क नेटवर्क बहाली का काम काफी हद तक पूरा हो गया है और क्षतिग्रस्त सड़कों पर यातायात क्षमता सुधार के प्रयास जारी हैं.’’

सेना ने कहा कि आपरेशन सद्भावना के तहत बल की गतिविधियां जारी रहेगी और उत्तर कमान प्रशासन और पुलिस के साथ नजदीकी सहयोग के साथ काम जारी रखेगी.

बल ने वायुसेना के करीब 84 हेलीकाप्टर और परिवहन विमानों के साथ करीब 30 हजार जवानों को तैनात किया है.

एनडीआरएफ ने भी अभियान में सक्रि य तौर पर हिस्सा लिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment