गोवा में गणेश उत्सव की धूम

Last Updated 29 Aug 2014 12:06:09 PM IST

गोवा में गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में पारंपरिक ‘आरतियों’ और ‘भजनों’ की धूम शुरू हो गई है.


गणेश

दस दिन तक चलने वाले गणेश चतुर्थी समारोह को स्थानीय भाषा में ‘चोवोथ’ कहा जाता है जो आज से शुरू हो गया है.

गोवा के लाखों लोग समारोह मनाने अपने घरों को लौट रहे हैं. इस अवसर पर भगवान गणोश को ‘न्यूरयोस’ और ‘मोदक’ जैसी मिठाइयों का भोग लगाया जाता है.

इस अवसर पर प्रत्येक घर में गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी और परंपरा के अनुसार दो, पांच, ग्यारह या 21 दिन तक पूजा की जाएगी.

मौसम विभाग ने समारोह के दौरान बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय से जुड़े वैज्ञानिक वीके मिनी ने कहा कि इस हफ्ते शुरू हुई भारी बारिश के 1 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment