त्रिपुरा में मिड डे मील खाने से 48 बच्चे बीमार

Last Updated 29 Aug 2014 11:04:56 AM IST

त्रिपुरा के एक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद लगभग 48 छात्र बीमार हो गए.


मिड डे मील खाने से 48 बच्चे बीमार (file photo)

अगरतला से मिली जानकारी के अनुसार उप प्रभागीय चिकित्सा अधिकारी रतन चक्रवर्ती ने बताया कि त्रिपुरा के बिशालगढ़ में नोआपारा प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मिड डे मील का भोजन खाने के बाद बालिकाओं सहित कम से कम 48 छात्र बीमार हो गए.

उन्होंने बताया कि सभी बीमार छात्रों की हालत अब स्थिर है, वे खतरे से बाहर हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बादल चक्रवर्ती ने जिलाधिकारी प्रशांत कुमार गोयल, चिकित्सकों और शिक्षा निदेशकों के साथ पहले अस्पताल फिर नोआपारा का दौरा किया.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री ने जिलाधिकारी और विद्यालय शिक्षा निदेशक से मामले की जांच करते और बच्चों के लिए खाना पकाते और परासते समय की गई लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा.

अधिकारी ने बताया कि मिड-डे मील खराब सोयाबीन से बनाया गया था, जिसे खाने से बच्चे बीमार पड़ गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बतायाकि मिड डे मील में नियम है कि बच्चों को खाना परोसने से पहले रसोइया, स्कूल का एक शिक्षक और एक अभिभावक खाने का परीक्षण करेगा. बुधवार को स्कूल में इस नियम का उल्लंघन किया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment