लालू के दिल का ऑपरेशन बुधवार को

Last Updated 27 Aug 2014 05:39:13 AM IST

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के हृदय में आये अवरोधों को दूर करने के लिए बुधवार को मुम्बई के एक प्राइवेट अस्पताल में दो ऑपरेशन किये जाएंगे.


राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

लालू के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे एशियन हार्ट इंस्टीच्यूट के चिकित्सा निदेशक डॉ. विजय डी सिल्वा ने मंगलवार की शाम बताया कि उनकी स्वास्थ्य संबंधी सभी जांच पूरी कर ली गई है और उनकी रिपोर्ट आ गई है.

इन रिपोर्टों के आधार पर लालू की हृदय शल्य चिकित्सा की जायेगी.

66 वर्षीय लालू सोमवार को अपने स्वास्थ्य चेकअप के लिए यहां दाखिल हुए थे.

डॉ. डी सिल्वा ने बताया कि लालू की आर्टिक वॉल्व रिप्लेसमेंट (एवीआर) और आर्टिक दुरुस्त की जायेगी. शल्यक्रिया में पांच घंटे से अधिक का समय लगेगा.

अस्पताल के एक अन्य डॉ. रामाकांत पांडा, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के हृदय का ऑपेरशन किया था, ने कहा, ‘कोई भी हृदय शल्य चिकित्सा साधारण नहीं होती है.’

इससे पहले मंगलवार को दिन में अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि लालू को हृदय शल्य चिकित्सा की जरूरत पड़ेगी और उनके स्वास्थ्य की जांच की पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही इसपर कोई फैसला लिया जायेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment