पंजाब में 2014-15 के लिए बिजली की दरें 2.74 प्रतिशत बढ़ीं

Last Updated 22 Aug 2014 07:36:20 PM IST

बिजली नियामक पीएसईआरसी ने पंजाब में 2014-15 के लिए सभी उपभोक्ता वर्गों में बिजली की दरें 2.74 प्रतिशत बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की.


पंजाब में बिजली की दरें 2.74 प्रतिशत बढ़ीं (फाइल फोटो)

पिछले कई वर्षों में बिजली की दरों में इसे सबसे कम वृद्धि माना जाता है और बिजली कंपनी के घाटों में जबरदस्त कमी के बाद यह मामूली वृद्धि की गई है.
   
बिजली नियामक ने इसके अलावा उपभोक्ता अनुकूल उपायों की भी घोषणा की जिसमें उपभोक्ताओं के लिए शुल्क में एक रुपये प्रति यूनिट की छूट शामिल है.
   
पंजाब की बिजली कंपनी शीतकालीन सत्र में अधिशेष बिजली की स्थिति का अनुमान लगा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment