कश्मीर में आतंकवादियों के दो ठिकानों का पता चला, हथियार बरामद

Last Updated 21 Aug 2014 10:42:18 PM IST

कश्मीर के बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के दो ठिकानों का पता लगाया और छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियार तथा गोला बारूद बरामद किये.


कश्मीर के बांदीपुरा जिलों में आतंकवादियों के ठिकाने से बरामद हथियार हथियार दिखाते हुए सेना के जवान.

सेना के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया, ‘‘बांदीपुरा जिले के मैत्रीगाम क्षेत्र में कल एक आतंकी ठिकाने पर छापेमारी की गई जहां से बड़ी संख्या में हथियार एवं गोला बारूद बरामद हुए.’’

उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों में सात एके 47 राइफलें, पांच पिस्तौल, एक यूबीजीएल, यूबीजीएल के 74 गोले, 21 हथगोले और बड़ी संख्या में एके 47 तथा पिस्तौल की गोलियां बरामद हुई हैं.
\"\"प्रवक्ता ने बताया कि सेना और पुलिस ने आज कुपवाड़ा जिले में राजवर जंगली क्षेत्र के ऐंच में अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में हथियार तथा गोला बारूद जब्त किये.

हथियारों में तीन एके 47, तीन एके 56, एक पिस्तौल, 18 आरपीजी बूस्टर, एक विमान रोधी बंदूक स्टैंड, छह आरपीजी राउंड, एक आईईडी, आठ एके मैगजीन, नौ हथगोले, 13 यूबीजीएल ग्रेनेड, एक वायरलैस सेट, दो वायरलैस एंटिना, एक नक्शा, कंपास और एके बंदूकों की 835 गोलियां मिली हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment