नागपुर में मेट्रो रेल को कैबिनेट की मंजूरी

Last Updated 20 Aug 2014 11:46:55 PM IST

महाराष्ट्र को राज्य विधानसभा चुनाव से पहले उपहार देते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नागपुर के लिए 8860 करोड़ रूपये की मेट्रो परियोजना को मंजूरी दे दी.


नागपुर में मेट्रो रेल को कैबिनेट की मंजूरी (फाइल फोटो)

नागपुर आधुनिक परिवहन सेवा वाला देश का नवीनतम शहर बनेगा.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने हैं. 38.215 किमी लंबी नागपुर मेट्रो परियोजना को मार्च 2018 तक पूरा करना निर्धारित किया गया है. परियोजना में केन्द्र एवं राज्य लागत को बराबर अनुपात में वहन करेंगे. केन्द्र अंशपूंजी और सब आर्डिनेट ऋण के रूप में 1555 करोड़ रूपये देगा.

नागपुर मेट्रो 19.658 किमी उत्तर-दक्षिण परिपथ और 18.557 किमी पूर्व पश्चिम परिपथ को जोड़ेगी.

प्रस्तावित उत्तर-दक्षिण परिपथ तथा पूर्व पश्चिम परिपथ से यात्रियों को जरूरी सुविधा मिल सकेगी. इसके साथ ही इससे विशेष शहर के आर्थिक क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थानों और साजोसामान केंद्रों के बीच सम्पर्क बनेगा.

शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने परियोजना को लागू करने के मकसद से नागपुर मेट्रो रेल कापरेरेशन के गठन को मंजूरी दी है.

नागपुर की आबादी 24 लाख है और यह महाराष्ट्र का तीसरा सबसे बड़ा शहर तथा देश का 13वां सबसे बड़ा शहर है. इस परियोजना के मार्च 2018 तक पूरा होने का कार्यक्रम है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment