डॉक्टरों की लापरवाही, जीवित महिला को घोषित किया मृत

Last Updated 20 Aug 2014 10:43:08 AM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक अनोखी घटना घटी.


(फाइल फोटो)

मालदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक महिला रोगी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था लेकिन जब उसके परिवार के सदस्य उसका शव लेने पहुंचे तो महिला में जान आ गई.

दरअसल, यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही का मामला है.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि ममता सरकार (40) को सोमवार देर रात महिला वार्ड में भर्ती कराया गया था. रात करीब ढाई बजे उसकी हालत खराब हो गई और उसकी देखभाल कर रहे चिकित्सक अमिनेश मंडल को न तो उसकी नब्ज चलती मिली और न ही दिल की धड़कन.

उन्होंने बताया कि इसके बाद मंडल ने महिला को मृत घोषित कर दिया था. उसके परिवार के सदस्य जब उसका शव लेने पहुंचे तो उन्होंने उसके हाथ पैर हिलते देखे.

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उसे सीसीयू यूनिट में ले जाया गया.

अस्पताल के अधीक्षक एमए राशिद ने बताया कि लापरवाही बरतने को लेकर संबद्ध चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment