वर्षा से गुजरात में रेल व हवाई यातायात बाधित

Last Updated 31 Jul 2014 06:37:57 AM IST

गुजरात के दक्षिणी और मध्यवर्ती हिस्से में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अहमदाबाद में रातभर में 210 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


वर्षा से गुजरात में रेल व हवाई यातायात बाधित

शहर में मूसलाधार बारिश से रेल और हवाई यातायात बाधित रहा. रेल पटरियों और एयरपोर्ट पर कई जगह जलजमाव हो गया.

वर्षा की निगरानी करने वाले राज्य नियंतण्रकक्ष के अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद शहर में रातभर में 210 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

जलजमाव के कारण शहर के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक देखने को मिला.

इसके कारण कई मागरे पर आवाजाही ठप हो गयी थी. जिला प्रशासन के आदेश से शहर के स्कूल बुधवार को बंद रहे.

साबरमती नदी में पानी के उफान को देखते हुये प्रशासन ने वसना बैराज के सात द्वारा खोल दिये हैं और नदी के निचले हिस्से में रहने वाले लोगों को सतर्क किया गया है.

शहर के पुराने इलाकों में कुछ मकानों के आंशिक अथवा पूरी तरह ढहने की  सूचना मिली है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment