तेलंगाना में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई स्कूल बस, 26 बच्चों की मौत

Last Updated 24 Jul 2014 10:19:16 AM IST

तेलंगाना के मेडक में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस और ट्रेन के बीच टक्कर में 26 बच्चों की मौत हो गई और 7 बच्चे घायल हो गए.




(फाइल फोटो)

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा गुरुवार सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर हुआ जब एक स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. बस में तकरीबन 50 बच्चे सवार थे.

कामा रेड्डी से 50 किलोमीटर दूर मेडक के पास बस एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही थी. इसी दौरान नांदेड-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन की जोरदार टक्कर से बस के परखच्चे उड़ गए.

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ट्रेन की टक्कर से बस हवा में काफी ऊंचाई तक उछल कर जमीन पर गिर गई.

हादसे में 26 बच्चों की मौत हो गई और 7 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों के अस्पताल पहुंचाया गया है.

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और रेलवे के आलाधिकारी पहुंच गए हैं.

हादसे के पीछे मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर गार्ड का न होना बताया जा रहा है.

इस हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. आक्रोशित लोग रेलवे लाइन पर प्रदर्शन कर रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment