पश्चिम बंगाल के माल्दा अस्पताल में 24 घंटों के अंदर 7 नवजातों की मौत

Last Updated 12 Jul 2014 06:59:48 PM IST

पश्चिम बंगाल के माल्दा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे में सात नवजातों की मौत हो गई है.


माल्दा अस्पताल में 24 घंटों में 7 नवजातों की मौत (फाइल फोटो)

गौरतलब है कि ऐसा दर्दनाक हादसा इस अस्पताल में पहले भी हो चुका है, जब नवजातों की आकस्मिक मौतें हुई थीं.

माल्डा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के उप अधीक्षक ज्योतिष दास ने कहा कि शिशुओं की उम्र महज 0 से 28 दिन के बीच थी.

इन्हें जन्म के समय कम वजन, कुपोषण और सांस संबंधी समस्याएं थीं.

इनमें से एक शिशु की मौत तो जन्म के कुछ ही समय बाद हो गई जबकि बाकी शिशुओं को वैष्णवनगर, कालियाचौक और बामनगोला स्थित सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों से अस्पताल में रेफर किया गया था.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल का यह सरकारी अस्पताल जून में किसी अज्ञात बीमारी के चलते 23 शिशुओं की मौत के बाद चर्चा में आया था.

राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पताल में हाल के दिनों में कई नवजात शिशु काल के गाल में समा चुके हैं.

इससे पहले जून में संदिग्ध इंसेफेलाइटिस से कई शिशुओं की मौत हुई थी, जबकि जनवरी में 12 से भी ज्यादा शिशुओं की मौत हुई थी.

 

 

 

 

 






 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment