सारदा घोटाला : सुदीप्त सेन की फरार पत्नी और बेटे गिरफ्तार

Last Updated 17 Apr 2014 06:36:33 AM IST

रवर्तन निदेशालय ने बुधवार की रात करोड़ों रपये के चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन की पत्नी और बेटे को धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया.


सारदा घोटाला : सुदीप्त सेन की फरार पत्नी और बेटे गिरफ्तार



प्
पियाली सेन और पुत्र शुभोजीत को केंद्रीय जांच एजेंसी ने करीब दो घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी चिटफंड घोटाले में कथित संदिग्ध लेन-देन को लेकर पूछताछ के बाद की गई. उस घोटाले में पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और असम के सैकड़ों निवेशकों को ठगा गया था.

घटनाक्र म से वाकिफ सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘‘दोनों लोगों को धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय उन्हें एक स्थान से कोलकाता लेकर आई और वे लंबे समय से फरार थे.’’

एजेंसी सूत्रों ने बताया कि दोनों को इसलिए गिरफ्तार किया गया है ताकि उनका कुछ अभियोगात्मक दस्तावेजों से सामना कराया जा सके. इन दस्तावेजों को एजेंसी ने कोलकाता स्थित फर्म के कुछ स्थानों पर छापेमारी के बाद बरामद किया गया था.

एजेंसी ने हाल में मामले में शामिल कई प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया था क्योंकि उसने धन शोधन के आरोपों में निजी लोगों और फर्म की 140 करोड़ रपये की संपत्ति कुर्क की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment