Delhi-NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी व लू से हाहाकार, आज मिल सकती है हल्की बारिश से राहत
अभी तक दिल्ली-एनसीआर के लोग दिन में भीषण गर्मी व लू का सामना कर रहे थे, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार पिछले छह वर्षो के दौरान सोमवार की रात सबसे ज्यादा गर्म रही।
![]() दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी व लू से हाहाकार, आज मिल सकती है हल्की बारिश से राहत |
वहीं दूसरी ओर मंगलवार का दिल्ली का न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा रिकार्ड किया गया, जो वर्ष 2018 जून के के 34 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा कम यानि 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आज आयानगर और जाफरपुर का न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
उधर मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है, जिससे बुधवार और बृहस्पतिवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने की भी बात कही है।
बुधवार को आज की तुलना में न्यूनतम तापमान के ज्यादा यानि 34 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जतायी गई है।
मौसम विभाग ने बुधवार व बृहस्पतिवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। आज पूसा इलाके का न्यूनतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
| Tweet![]() |