Modi Cabinet 2024: पहली बार सांसद बने हर्ष मल्होत्रा को मोदी कैबिनेट में मिली जगह
देश की 18वीं लोकसभा और तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केबिनेट में पहली बार पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद बने हर्ष मल्होत्रा को स्थान हासिल हुआ है। वह पंजाबी चेहरा है। वह हंसराज कॉलेज से स्नातक रहे हैं।
![]() पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद बने हर्ष मल्होत्रा |
इसके पहले दो बार पाषर्द थे और शिक्षा समिति के चेयरमैन, महापौर रहने के साथ ही भाजपा प्रदेश में महामंत्री रहे।
चुनावों में उन्होने अपने प्रतिद्वंदी आप के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को को शिकस्त दी है।
मल्होत्रा को चुनावों में कुल 6, 64, 819 (52.6 फीसद) जबकि आप के कुलदीप कुमार को कुल 5, 71, 156 (42.2 फीसद) मत प्राप्त हुए थे।
पूरे भारत में सबसे घनी आबादी वाली लोकसभा के रूप में यह सीट जानी जाती है।
क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की हिस्सेदारी 18.9 प्रतिशत है।
अल्पसंख्यकों में बौद्ध 0.15 प्रतिशत, ईसाई 0.6 प्रतिशत, सिख 2.92 प्रतिशत हैं। यहां से बाकी मतदाता हिंदू हैं।
| Tweet![]() |