सरकार ने पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्रीकी निंदा की, 'पक्षपाती प्रोपेगैंडा पीस' बताया

Last Updated 19 Jan 2023 07:31:12 PM IST

सरकार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की सीरीज (डॉक्यूमेंट्री) की आलोचना करते हुए इसे 'पक्षपातपूर्ण प्रोपेगेंडा' करार दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा- डॉक्यूमेंट्री उस एजेंसी पर प्रतिबिंब है जिसने इसे बनाया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की सीरीज

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमें लगता है कि यह बदनाम करने के लिए डिजाइन किया गया प्रचार का हिस्सा है। पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और निरंतर औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इसे भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है।

दो पार्ट वाली बीबीसी सीरीज इंडिया: द मोदी क्वेश्चन ने तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। सीरीज का सारांश कहता है कि यह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यक के बीच तनाव पर नजर है, 2002 के दंगों में उनकी भूमिका के बारे में दावों की जांच कर रहा है, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।

पिछले साल जून में, सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य लोगों को विशेष जांच दल द्वारा दी गई क्लीन चिट को चुनौती देते हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment