एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, Rs500 करोड़ की हेरोइन के साथ 9 गिरफ्तार

Last Updated 29 May 2022 02:46:53 AM IST

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें उन्होंने आठ विदेशी महिलाओं और एक हैंडलर को गिरफ्तार किया और 500 करोड़ रुपए की 69 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।


एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, Rs500 करोड़ की हेरोइन के साथ 9 गिरफ्तार

एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु विंग के अधिकारियों ने जिम्बाब्वे से आ रही एक महिला यात्री के पास से 7 किलो हेरोइन जब्त की। हेरोइन को उसने सूटकेस के नीचे वाले हिस्से में छुपाया था।

वह 24 मई को जिम्बाब्वे से केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंची। उसमहिला को उसके सहयोगी के साथ हवाई अड्डे पर पकड़ा गया। एक एनसीबी अधिकारी ने कहा,‘दोनों महिलाओं से गहन पूछताछ की गई, जिसके दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक समान बैग लॉज में रखा गया था, जहां वे रह रही थीं और इसके बाद तुरंत कमरे की तलाशी में एक और बैग से 6.890 किलो हेरोइन बरामद हुई।’

तकनीकी विश्लेषण में पता चला कि इसी तरह की खेप वाली तीन और महिला यात्री राजधानी एक्सप्रेस में सवारहुई हैं और बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं। एनसीबी ने तकनीकी खुफिया जानकारी पर काम किया और पता लगाया कि वे मध्य प्रदेश के इटारसी के पास उतर गए हैं।

अधिकारी ने कहा,‘नतीजतन, इंदौर जोनल टीम ने तीन समान ट्रॉली बैग से 21 किलो हेरोइन बरामद की और एक लॉज से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया।’ एनसीबी को जांच में आगे पता चला कि इन महिलाओं का हैंडलर बेंगलुरु का है। केआईए बेंगलुरु में उसकी पहचान की गई और उसे रोका गया। उनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने दिल्ली में स्थित उनके नाइजीरियाई सरगना और अन्य संचालकों के विवरण का खुलासा किया।

एनसीबी अधिकारी ने कहा,‘एनसीबी टीम इस हेरोइन रैकेट के नाइजीरियाई सरगना और तीन और महिला अफ्रीकी सहयोगियों को पकड़ने में सफल रही। इस ऑपरेशन में 34.89 किलोग्राम उच्च श्रेणी की हेरोइन जब्त की गई, आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और तीन और अफ्रीकी महिलाओं को बेंगलुरु, इटारसी और दिल्ली के विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया।’

जांच से पता चला कि दिल्ली का नाइजीरियाई सरगना भारतीय महिला हैंडलर से कहता था कि ऐसी भारतीय महिलाओं की व्यवस्था करो जो भारत से उड़ान भरें और वापसी में विदेश से ड्रग्स लाएं, इस तरह महिलाएं बाहर से ड्रग्स छिपाकर लातीं थीं। उन्हें प्रत्येक यात्रा के लिए कार्टेल द्वारा सभी यात्रा खचरें के साथ भुगतान किया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment