जयशंकर ने फिलिपिनो समकक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की

Last Updated 24 Apr 2022 06:04:41 PM IST

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को फिलीपींस के विदेश सचिव टियोदोरो एल. लोक्सिन जूनियर के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।


भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर

फिलिपिनो प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, "फिलीपींस के विदेश मामलों के सचिव टियोदोरो एल. लोक्सिन जूनियर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि वह आधिकारिक यात्रा के लिए दिल्ली आए हैं।"

"यह यात्रा हमारी बहुआयामी साझेदारी को मजबूत करेगी और हिंद-प्रशांत में हमारे देशों की साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाएगी।"

जयशंकर ने 13-15 फरवरी को फिलीपींस का दौरा किया था और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की थी। दोनों पक्ष आर्थिक सहयोग को और बढ़ाने के लिए सहमत हुए थे और एक बहुआयामी साझेदारी के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी।

फिलीपींस की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने और लोक्सिन ने द्विपक्षीय सहयोग पर संयुक्त आयोग की बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में विकास की समीक्षा की, जिसकी उन्होंने नवंबर 2020 में सह-अध्यक्षता की थी।

उन्होंने अपने व्यापक द्विपक्षीय जुड़ाव के भविष्य के प्रक्षेपवक्र पर भी चर्चा की और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का गहन आदान-प्रदान भी किया।

इस बीच, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रविवार को भारत पहुंची हैं।

भारत की अपनी पहली यात्रा में, वह 25 अप्रैल को रायसीना डायलॉग के इस साल के एडिशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment