रमजान के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश

Last Updated 24 Apr 2020 01:06:56 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर रमजान के अवसर पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर डा. एसएम अली ने राजधानी की मस्जिदों के इमामों व अन्य लोगों को निर्देश जारी किया है।


लॉकडाउन के दौरान जामा मस्जिद इलाके में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियों की घोषणा करता पुलिसकर्मी। फोटो : प्रेट्र

इसके अनुसार कोरोना वायरस को देखते हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से बोर्ड के अंतर्गत आने वाले कब्रिस्तानों/दरगाहों/ मस्जिदों के अलावा दिल्ली की तमाम मस्जिदों के इमामों ओर मोज्जनों से अपील की जाती है कि रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग की और से जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और साफ सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखें।

मस्जिदों में नमाज और जमात अदा करने हेतु स्थाई प्रशासन और सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें और मस्जिद में जमा होने के संबंध में जो सीमित संख्या प्रशासन द्वारा बताई गई है उससे आगे न बढ़ा जाए। बेहतर है कि घरों में नमाज़ पढ़ने को प्राथमिकता दी जाए।

दिशा-निर्देश-

- रमजान में नमाज ए तराबीह अपने घरों में ही पढ़ने को प्राथमिकता दें।
- कोरोना की महामारी से तमाम इंसानों की निजात और भारत की सुरक्षा के लिए विशेष दुआएं करें
- मस्जिदों के इमाम और मोज्जिन हर अज़ान के बाद मस्जिद से ऐलान करें।
- लोग अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं अथवा सेनिटाइजर से साफ करें
- खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को टिशू या अपनी कोहनी से ढक लें।
- जिन्हें सर्दी या बुखार के संक्रमण महसूस हों उनके सम्पर्क में आने से बचें।
- विस्तार से जानकारी के लिए 24/7 हेल्पलाइन नम्बरों 22307145/ 22300012/ 22300036 पर कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment