दिल्ली में पांच किलो अतिरिक्त खाद्यान्न देने की घोषणा

Last Updated 23 Apr 2020 12:26:04 AM IST

दिल्ली सरकार के खाद्य विभाग ने आदेश जारी कर राजधानी के राशन कार्ड धारकों को प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर महीने प्रति व्यक्ति पांच किलो अतिरिक्त अनाज दिए जाने की घोषणा की है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

यह अतिरिक्त अन्न अप्रैल, मई व जून महीने में दिया जाएगा। इसमें चार किलो गेहूं व एक किलो चावल मिलेगा। खाद्य विभाग द्वारा यह योजना तुरंत प्रभाव से लागू की गई है।

खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम से इस अतिरिक्त अनाज की व्यवस्था की गई है और ऊचित दर दूकानों तक पहुंचा दी गई है।

राजधानी में लगभग 71 लाख लोगों को राशन कार्ड के जरिए खाद्यान्न प्राप्त होता है। यानि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पूर्व से मिल रहे खाद्यान्न के साथ पांच किलो अतिरिक्त अन्न तीन महीने तक मिलेगा।

खाद्य विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में कहा गया है कि उचित दर दुकानदार प्रतिदिन खाद्य विभाग को सूचना देंगे कि दुकान खोलने के समय कितना स्टाक था, कितने राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरण किया गया व दुकान बंद होने के समय कितना खाद्यान्न का स्टाक बचा था।

सूचना के साथ  उचित दर दूकानदारों को अपना लाइसेंस नंबर खाद्य विभाग को भेजना पड़ेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment