जब तक दिल्ली हिंसा पर चर्चा शुरू नहीं होती, संसद नहीं चलने देंगे: कांग्रेस

Last Updated 04 Mar 2020 03:52:48 PM IST

कांग्रेस ने संसद में पिछले तीन दिन से चले आ रहे गतिरोध के बीच बुधवार को कहा कि जब तक सरकार दिल्ली हिंसा पर चर्चा शुरू नहीं कराती तब तक कार्यवाही चलने नहीं दी जाएगी।


कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता सैयद नासिर हुसैन

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता सैयद नासिर हुसैन ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘विपक्षी दल सदन के भीतर और बाहर मांग कर रहा है कि चर्चा होना चाहिए। न तो गृह मंत्री जवाब देने के लिए तैयार हैं और न ही प्रधानमंत्री जवाब देने के लिए तैयार हैं।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार सदन के भीतर कह रही है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, चर्चा नहीं करेंगे। लेकिन सदन से बाहर वे कहते हैं कि स्थिति सामान्य है। इन दोनों में क्या सच है।’’ 

हुसैन ने कहा, ‘‘विपक्षी दलों में सहमति है कि जब तक दिल्ली के मामले पर संसद में चर्चा शुरू नहीं होगी तब तक हम सदन नहीं चलने देंगे।’’

   

दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर जल्द चर्चा कराने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के भारी शोर-शराबे के कारण बुधवार को लगातार तीसरे दिन दोनों सदनों में गतिरोध कायम रहा। लोकसभा को दो बार के स्थगन के बाद तथा राज्यसभा को बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment