डीयू की तीसरी कटऑफ जारी, पापुलर कोर्सेज में .25 से 1 फीसद तक की गिरावट

Last Updated 09 Jul 2019 06:26:02 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों ने सत्र 2019-20 के स्नातक पाठयक्रमों में सोमवार को जारी तीसरी कटऑफ को जारी कर दी।


डीयू की तीसरी कटऑफ जारी

कॉलेजों ने अपनी तीसरी कटऑफ लिस्ट में पापुलर कोर्सेज में .25 से 1 फीसद तक की गिरावट की है।
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने तीसरी कटऑफ लिस्ट में बीकॉम ऑनर्स को खुला रखा गया है। कॉलेज में इसमें .25 फीसद की गिरावट की है। कॉलेज ने इस कोर्स की 97.25 फीसद कटऑफ जारी किया है। इसमें ईडबल्यूएस कोटे के दाखिले बंद हैं। ईकोनॉमिक्स ऑनर्स में भी जनरल कोटा बंद रखा गया है। इसमें ईडबल्यूएस कोटे के लिए भी .25 फीसद की गिरावट करते हुए 97.25 फीसद कटऑफ जारी की गई है। इसी प्रकार किरोड़ीमल कॉलेज ने पापुलर कोर्सेज में .5 फीसद से .75 फीसद की गिरावट की है। कॉलेज ने अंग्रेजी व ईकोनॉमिक्स ऑनर्स में क्रमश: .5-.5 फीसद की गिरावट की है। कॉलेज ने ईकोनॉमिक्स ऑनर्स की 97.5 फीसद कटऑफ जारी की है। जबकि बीकॉम ऑनर्स में .75 फीसद गिरावट कर 97 फीसद व बीकॉम में .25 फीसद की गिरावट कर 97 फीसद कटऑफ लिस्ट जारी की है। हंसराज कॉलेज ने अपनी तीसरी कटऑफ लिस्ट में अधिकत्तम 1 फीसद की गिरावट की है।

कॉलेज ने बीए ईकोनॉमिक्स ऑनर्स में 97.75 फीसद और बीकॉम ऑनर्स में 97.25 फीसद कटऑफ जारी की है। कॉलेजों ने बीए प्रोग्राम व साइंस के कुछ कोर्सेज में दाखिले खुले रखते हुए कटऑफ जारी की है। राजधानी कॉलेज ने अपनी तीसरी कटऑफ लिस्ट में .5 से 1 फीसद की गिरावट की है। कॉलेज ने बीए हिन्दी ऑनर्स में 82 फीसद, बीए पॉलिटिकल साइंस में 92 फीसद, बीकॉम ऑनर्स में 94 फीसद व बीएससी इलेक्टॉनिक्स में 87 फीसद कटऑफ लिस्ट जारी की है। इसी प्रकार आर्यभट्ट कॉलेज अपनी तीसरी कटऑफ लिस्ट में .25 से 1 फीसद की गिरावट की है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment