दिल्ली में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Last Updated 25 Mar 2019 12:01:48 AM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में रविवार को आग लग गई, जिसके कारण मरीजों से भरे वार्ड को खाली कराना पड़ा। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।


एम्स के ट्रॉमा सेंटर में आग (file photo)

आग का ट्रॉमा सेंटर की सेवाओं पर भी असर पड़ा। यहां पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से मरीज आते हैं।

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के भूतल पर स्थित एक ऑपरेशन थिएटर में शाम लगभग छह बजे आग लगी। आग बुझाने के लिए 22 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन इमारत के अंदर से काला धुआं अब भी निकल रहा है।

अधिकारी ने कहा, "आग के कारण ऑपरेशन थिएटर में कई सर्जिकल उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि मरीजों और चिकित्सकों को समय रहते बाहर निकाल दिया गया था। आग नियंत्रण में है, लेकिन उसे बुझाने का अभियान अभी भी जारी है।"

उन्होंने कहा कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है।

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का कार्यालय पास में ही स्थित है। एनडीआरएफ की एक टीम ने मरीजों को अस्पताल के दूसरे हिस्सों में पहुंचाने में मदद की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment