दिल्ली में पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी

Last Updated 27 Nov 2018 06:00:26 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी और वह अन्य राज्यों के अपने समकक्षों को ऐसा करने के लिए पत्र भी लिखेंगे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (file photo)

उन्होंने कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र में, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
‘अखिल शिक्षक, कर्मचारी कल्याण संघ’ द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे केजरीवाल ने कहा कि इसको फिर केंद्र के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मैं इसे लागू कराने के लिए केंद्र से लडूंगा।

उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के अपने समकक्षों से इस संबंध में बात करेंगे। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों में देश की सरकार बदलने की ताकत है। मैं केंद्र सरकार को आगाह करना चाहता हूं कि अगर कर्मचारियों की मांग तीन महीने में पूरी नहीं की गई, तो वर्ष 2019 में कयामत आएगी। रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री का ‘देश का नेता कैसा हो, केजरीवाल जैसा हो’ नारे से स्वागत किया गया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment