मोदी सोमवार को करेंगे मेट्रो के एस्कॉर्ट्स मुजेसर-बल्लभगढ खंड का शुभारंभ

Last Updated 18 Nov 2018 05:28:32 PM IST

दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन का नवनिर्मित 3.2 किलोमीटर लंबा एस्कॉर्ट्स मुजेसर-बल्लभगढ खंड यात्रियों की सेवा के लिए तैयार हो गया है।


नवनिर्मित 3.2 किलोमीटर लंबा एस्कॉर्ट्स मुजेसर-बल्लभगढ खंड

दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन का नवनिर्मित 3.2 किलोमीटर लंबा एस्कॉर्ट्स मुजेसर-बल्लभगढ खंड यात्रियों की सेवा के लिए तैयार हो गया है।       

डीएमआरसी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रिमोट कंट्रोल के माध्यम से, इस खंड पर पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे।       

बल्लभगढ हरियाणा का ऐसा चौथा जिला होगा जो मेट्रो से जुड़ गया है। मेट्रो इसके अलावा राज्य के गुड़गांव, फरीदाबाद और बहादुरगढ के लिए भी सेवाएं प्रदान करती है।       

इस खंड पर संचालन शुरू होने के बाद समूचे कश्मीरी गेट-राजा नाहरसिंह मेट्रो गलियारे की कुल लंबाई 46.6 किलोमीटर हो जायेगी।   

   

डीएमआरसी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि अभी तक इस खंड पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक ही चलती थीं लेकिन अब ये राजा नाहरसिंह स्टेशन तक चलेंगी। समूचे कश्मीरी गेट - राजा नाहरसिंह कारीडोर पर अब 40 ट्रेनें चलाई जायेंगी।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment