सिख दंगा : सज्जन कुमार को गवाह ने पहचाना

Last Updated 17 Nov 2018 02:32:40 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में भड़के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में आरोपी कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।




कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार (file photo)

इन दंगों के एक गवाह चाम कौर ने शुक्रवार को पटियाला हाउस अदालत में श्री कुमार की पहचान कर ली।
न्यायाधीश पूनम भांबा की अदालत में सुनवाई के दौरान सुश्री कौर ने पूर्व सांसद की पहचान करते हुए कहा कि यही वह व्यक्ति है जिसने भीड़ को उकसाया था। इससे पहले एक अन्य गवाह शीला कौर भी श्री कुमार की पहचान कर चुकी है। मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।

इस मामले में श्री कुमार और दो अन्य आरोपी हत्या और दंगों के आरोपों का सामना कर रहे हैं। पटियाला हाउस अदालत ने ही बुधवार को सिख विरोधी दंगों के एक मामले में दो लोगों को दोषी ठहराया जिन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। गुरुवार को इस मामले में सजा के लिए सुनवाई होनी थी। अदालत के बाहर दोषियों के साथ हाथापाई और मारपीट हुई। इसे देखते श्री कुमार भारी सुरक्षा के बीच अदालत पहुंचे थे। इस मामले में श्री कुमार जमानत पर हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment