दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश

Last Updated 13 Nov 2018 03:02:25 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को कुछ हिस्सों में बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।


दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 'बेहद खराब' वायु गुणवत्ता देखने को मिली और पूर्वानुमान में दिन में हल्की बारिश होने की बात कही गई थी। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को कुछ हिस्सों में बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "हल्की बारिश/बौछारों के साथ आम तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे।"

सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 86 फीसदी दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।



वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान व अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, वायु गुणवत्ता जो सोमवार को 'गंभीर' थी, वह मंगलवार को 'बेहद खराब' हो गई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment