दिल्ली हवाईअड्डा 9000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा : नायडू

Last Updated 30 Oct 2018 04:44:55 PM IST

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को देश के अवसंरचना में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर निवेश का आह्वान किया और कहा कि दिल्ली हवाईअड्डा जल्द ही लगभग 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।


दिल्ली हवाईअड्डा 9000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने यह बात यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली हवाईअड्डा जल्द ही लगभग 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। जहां उन्होंने दो प्रकाशनों का अनावरण किया, जिसमें 'द इकॉनॉमिक इंपैक्ट ऑफ दिल्ली एयरपोर्ट' और दूसरा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए अवतार में पिछले 10 सालों की यात्रा के ऊपर लिखी एक कॉफी टेबल बुक शामिल थी।

नेशनल कौंसिल ऑफ अप्लाइड इकॉनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) ने हवाईअड्डे का 'इकॉनॉमिक इंपैक्ट स्टडी' किया है।



इस रपट के मुताबिक, हवाईअड्डे का परिचालन दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्र पर एक महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक प्रभाव डालता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment