केजरीवाल बोले- दिल्ली में प्रदूषण के लिए केन्द्र, हरियाणा और पंजाब सरकारें जिम्मेदार

Last Updated 29 Oct 2018 04:49:40 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में वायु प्रदूषण की लगातार बदतर होती स्थिति के लिए केन्द्र, पंजाब और हरियाणा सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा राजधानी में पहले प्रदूषण एक निश्चित सीमा में था लेकिन इस बार केन्द्र, हरियाणा और पंजाब सरकारों की वजह से राजधानी के लोगों को प्रदूषण की इस स्थिति का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के सभी प्रयासों के बावजूद केन्द्र, हरियाणा और पंजाब सरकारें कोई भी कदम उठाने की इच्छुक नहीं हैं। 

उन्होंने दावा किया कि इन राज्यों के किसान अपनी-अपनी प्रांतीय सरकारों से परेशान हैं।

गौरतलब है कि इन तीनों राज्यों के किसानों ने धान की कटाई के बाद बाकी बचे अवशेषों पराली को जलाना शुरू कर दिया है और इसका जहरीला धुंआ राजधानी में प्रदूषण के स्तर को बढ़ा रहा है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी अधिकारियों और एजेंसियों को युद्ध स्तर पर काम करने को कहा है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment