कल से शुरू होंगी सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

Last Updated 04 Mar 2018 04:58:23 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के एक अधिकारी ने आज कहा कि कल से शुरू हो रही बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे.


कल से शुरू होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं (फाइल फोटो)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

सरकार ने इससे पहले अपनायी गयी व्यापक एवं सतत मूल्यांकर्न सीसीई को हटाने का फैसला किया जिसके बाद सरकार ने इस साल से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दोबारा से शुरू की.

10वीं परीक्षा भारत में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसी तरह 12वीं की परीक्षा भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

सीबीएसई अधिकारी ने कहा, ''बोर्ड ने देश भर में कठिनाइयों से मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य प्राधिकरणों एवं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की है.’’

मधुमेह की बीमारी से पीडति छात्रों को परीक्षा केंद्रों में खाने पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी गयी है.



इस साल से सीबीएसई विशेष जरूरतों वाले छात्रों को लैपटॉप की मदद से परीक्षा देने की भी मंजूरी दे रहा है लेकिन परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर शिक्षक उनके लैपटॉप की जांच करेंगे और इंटरनेट कलेक्शन की मंजूरी नहीं होगी.

10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए शारीरिक रूप से अशक्त वमश: 4,510 और 2,846 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment