अंशू प्रकाश ने केजरीवाल को लिखा खत, कहा- वादा करें, नहीं होगी मारपीट

Last Updated 27 Feb 2018 03:12:45 PM IST

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है.


दिल्ली के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा है कि आगामी वित्त वर्ष के बजट तिथि को अंतिम रूप देने के लिए आज होने वाली बैठक में शिरकत करने के लिए वह तैयार हैं लेकिन मुख्यमंत्री को यह आश्वासन देना होगा कि अधिकारियों पर किसी प्रकार का शारीरिक हमला या मौखिक छींटाकशी नहीं की जायेगी.

अंशू प्रकाश के साथ 19 फरवरी की मध्यरात्रि मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में कथित बदसलूकी को लेकर दिल्ली सरकार के अधिकारी मुख्यमंत्री और मंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और अपने कार्यालय में ही बैठकर काम कर रहे हैं.

बजट को तिथि को अंतिम रूप देने के लिए आज दोपहर बैठक होनी है.

मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा है मंत्रिमंडल की बैठक आज होनी है. दिल्ली सरकार के कर्मचारी पूरे जोश के साथ काम कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि सरकार का सामान्य कामकाज किसी प्रकार से प्रभावित नहीं होने पाये. बजट तिथि को अंतिम रूप देने और बजट पारित कराना सरकार का महत्वपूर्ण कार्य है. मैं और मेरे सहयोगी अधिकारी बैठक में उपस्थित होंगे, बशर्ते मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करें कि बैठक में अधिकारियों पर किसी प्रकार का शारीरिक हमला नहीं होगा और न ही मौखिक छींटाकशी नहीं की जायेगी.

उन्होंने लिखा है कि उम्मीद है कि बैठक में उचित व्यवहार करने के साथ ही अधिकारियों के सम्मान को बरकरार रखा जायेगा.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment