सिसोदिया ने LG से नौकरशाहों को काम में सहयोग करने का आदेश देने का आग्रह किया

Last Updated 27 Feb 2018 05:30:00 AM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से नौकरशाहों को काम में सहयोग करने का आदेश देने का आग्रह किया.


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (file photo)

उन्होंने साथ ही कहा कि अगर सेवा का विषय दिल्ली सरकार के अधीन होता तो ‘कानून के शासन’ का पालन होता.

कुछ आप विधायकों द्वारा मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर हाथापाई किये जाने के बाद उनसे एकजुटता प्रकट करने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित सभी मंत्रियों के बैठकों का बहिष्कार कर रहे हैं.

बैजल को लिखे अपने पत्र में उपमुख्यमंत्री ने अपने द्वारा बुलायी बैठकों का जिव किया है, जिसमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा नहीं लिया.

सिसोदिया ने अपने पत्र में कहा है कि यह ‘बहुत खेद’ की बात है कि आश्वासन के बावजूद अधिकारी मंत्रियों द्वारा आहूत बैठकों का बहिष्कार कर रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा है, ‘‘मैं पूरे मंत्रिपरिषद की ओर से आप से फिर से आग्रह करता हूं कि आप अधिकारियों को तत्काल काम में सहयोग देने का आदेश दें.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment