मुख्य सचिव मारपीट मामला: 'लिखित में माफी मांगें केजरीवाल'

Last Updated 26 Feb 2018 03:35:23 PM IST

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के संयुक्त मंच ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी और मारपीट के मामले को षड़यंत्र बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि वह लिखित में माफी मांगें.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

मंच की पदाधिकारी पूजा जोशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि काली पट्टी बांधकर अधिकारियों ने विरोध व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं की मुख्यमंत्री इस मामले में लिखित माफी मांगें. घटना पर माफी मांगने की बजाय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री घटना से इंकार कर रहे हैं. दोनों का इंकार करना यह दर्शाता है कि वे भी इस षड़यंत्र में शामिल थे.

अंशु प्रकाश के साथ 19 फरवरी की मध्यरात्रि को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर बैठक के दौरान कथित रूप से बदसलूकी की गई थी. मुख्य सचिव की शिकायत के आधार पर विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई. आम आदमी पार्टी (आप) के दो विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खां को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment