मुख्य सचिव मारपीट मामला: CCTV जांच के लिए केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस

Last Updated 23 Feb 2018 12:27:48 PM IST

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ की गयी कथित बदसलूकी मामले में सीसीटीवी जांच के लिए आज दिल्ली पुलिस की टीम ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर पहुंचकर जांच शरू की है.


CCTV जांच के लिए केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री आवास में लगे सीसीटीवी की जांच करेगी और वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास पर प्रकाश के साथ हुई बदसलूकी के मामले में कल आम आदमी पार्टी के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

प्रकाश ने आप विधायकों के खिलाफ दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि वह मुख्यमंत्री आवास में सोफे पर बैठे थे, तभी दोनों विधायकों ने अचानक घूंसे से उनके सिर पर वार करना शुरू कर दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक पूर्वनियोजित षड़यंत्र था. सिविल लाइंस पुलिस ने मुख्य सचिव की शिकायत के बाद आपराधिक षड़यंत्र और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment