मुख्य सचिव मारपीट मामला: आप बोली, जैन ने पुलिस के दबाव में बदला बयान

Last Updated 23 Feb 2018 09:46:31 AM IST

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन पर बयान बदलने का दबाव बनाया है.


आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और आशुतोष

आप के कुछ विधायकों पर प्रकाश के साथ हाथापाई करने का आरोप है.

आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष और संजय सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि यह दिल्ली में आप सरकार को अस्थिर करने की एक चाल है.

आशुतोष ने उप राज्यपाल अनिल बैजल भी निशाना साधा और उन्हें ‘भाजपा का एक एजेंट’ करार दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री इमरान हुसैन और दिल्ली डॉयलॉग आयोग के उपाध्यक्ष अशीष खेतान पर हमले की शिकायत करने और इसके साक्ष्य मुहैया कराये जाने के बावजूद उन्होंने कार्रवाई नहीं की.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस का कहना है कि केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने खुलासा किया है कि विधायकों प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान ने मुख्य सचिव को घेर लिया था. जैन ने बताया कि उन्होंने उन लोगों को वरिष्ठ नौकरशाह से हाथापाई करते देखा.

हालांकि इससे पहले जैन ने कहा था कि सोमवार रात जब घटना हुई तब वह शौचालय में थे, इसलिए उन्होंने कुछ नहीं देखा.

खान और जरवाल को अदालत ने गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया. कोर्ट उनकी जमानत याचिकाओं पर आज (शुक्रवार) फैसला सुनाएगी.

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment