दिल्ली में सुबह घना कोहरा, 13 ट्रेनें रद्द

Last Updated 17 Jan 2018 11:09:45 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण उत्तर की ओर जाने वाली 13 ट्रेनें रद्द कर दी गईं.


फाइल फोटो

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कल न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

उत्तर रेलवे के अनुसार खराब दृश्यता के कारण 13 ट्रेनें रद्द की गईं और 21 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. खराब मौसम के कारण चार ट्रेनों के समय में परिवर्तन भी किया गया है.

सुबह साढे आठ बजे सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 200 मीटर और पालम वेधशाला में 650 मीटर दर्ज की गई.



मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह साढे आठ बजे आद्र्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया.

विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आज दिनभर मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान के 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.’’

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment