दिल्ली में कोहरे के कारण 200 से अधिक फ्लाइटें हुई प्रभावित

Last Updated 01 Jan 2018 02:05:50 AM IST

राजधानी में घने कोहरे के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक आ गई. इस कारण 200 से अधिक फ्लाइटें प्रभावित हुई.


रविवार सुबह पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच 24 पर छाया कोहरा. फोटो : एसएनबी

उनमें 125 में देरी हुई तथा 50 से अधिक फ्लाइटों के मार्ग बदले गए जबकि 25 फ्लाइटें रद्द कर दी गई.

हवाईअड्डे के एक अधिकारी के अनुसार 125 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और करीब 50 फ्लाइटों के मार्ग बदलकर अन्य हवाई अड्डों की तरफ भेजी गई. करीब 25 फ्लाइटें रद्द कर दी गई.

सुबह साढ़े सात बजे से ग्यारह बजकर पांच मिनट तक कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सका. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमानों के उड़ान भरने के लिए 125 मीटर दृश्यता की आवश्यकता होती है.

दिल्ली क्षेत्र एवं आईजीआई हवाईअड्डे के लिये भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के निदेशक आरके जेनामनी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे रनवे पर दृश्यता 50-75 मीटर के बीच थी. इस साल कोहरे की यह अब तक की सबसे खराब स्थिति अनुभव की गयी है.  

विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यह इस सीजन का सबसे घना कोहरा था. हालांकि दिन में दृश्यता सुधरकर 2000 मीटर तक चली गयी और परिचालन सामान्य हो गया लेकिन सुबह हुई परेशानी के चलते दिनभर विमानों में देरी हुई और यात्रियों को विमानों के लिए घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ी. 

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment