दिल्ली में नर्सरी दाखिले की दौड़ बुधवार से

Last Updated 27 Dec 2017 06:15:08 AM IST

राजधानी के गैर सहायता प्राप्त पब्लिक स्कूलों में नर्सरी दाखिले की दौड़ बुधवार से शुरू हो जाएगी. कई स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन भी रहेगी.


राजधानी में नर्सरी दाखिले की दौड़

स्कूलों में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे के बीच आवेदन फॉर्म 25 रुपए में उपलब्ध होंगे. 

आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2018 है. दाखिले की पहली सूची 15 फरवरी और दूसरी सूची 28 फरवरी जारी होगी. नर्सरी, केजी व पहली कक्षा के लिए अधिकत्तम आयु सीमा क्रमश: 4, 5 और 6 साल से कम तय की गई है. दाखिले की अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई है.

शिक्षा निदेशालय द्वारा जनरल कोटे के 75 फीसद सीटों की जारी गाइडलाइंस के तहत स्कूलों को न्यायोचित दाखिला क्राईटेरिया तय करने की छूट दी गई, लेकिन कोर्ट द्वारा 62 बिन्दुओं पर लगाई गई रोक बरकरार रहेगी.

बीते साल की तरह इस साल भी स्कूल नर्सरी दाखिले के लिए नेबरहुड, सिबलिंग, एल्यूमनी व फस्र्ट बॉर्न आदि के तहत 100 प्वाइंट्स का क्राईटेरिया बनाया है.

गाइडलाइंस के तहत 1 फरवरी को स्कूलों को आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी करनी होगी. इसी प्रकार 8 फरवरी को विद्यार्थियों को क्राईटेरिया के तहत दिए गए प्वाइंट्स के साथ सूची जारी करनी होगी.

16 से 20 फरवरी तक दिए गए प्वाइंट्स व लिस्ट को लेकर अभिभावकों को किसी तरह की आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय देना होगा.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment