दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन पर केजरीवाल को नहीं बुलाना दिल्ली का अपमान : सिसोदिया

Last Updated 25 Dec 2017 05:50:53 PM IST

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन की शुरूआत के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि भय था कि वह किराए में की गयी वृद्धि को वापस लेने की सार्वजनिक रूप से मांग कर सकते हैं.


दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि नोएडा में मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं करना दिल्ली के लोगों का अपमान है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दिल्ली मेट्रो की 12.38 किमी लंबी मेजेंटा लाइन का आज उद्घाटन किया. इसके कुछ देर बाद सिसोदिया ने यह टिप्पणी की.

आप नेता सिसोदिया ने ट्वीट किया, दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन में नहीं बुलाना दिल्ली की जनता का अपमान है. नहीं बुलाने की केवल एक ही वजह है, इन्हें डर था कि कहीं केजरीवाल प्रधानमंत्री से जनता के लिए मेट्रो किराए कम करने की मांग न कर दें.   

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मेट्रो का किराया बढ़ाने वालों को केजरीवाल से डर लगता है.



आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाद में इस मुद्दे पर एक अभियान शुरू कर दिया.

जब संवाददाताओं ने क्रिसमस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने इसे टाल दिया. उन्होंने कहा कि यह अवसर इस बारे में बातचीत के लिए उपयुक्त नहीं है. बाद में उन्होंने सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट किया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment