दिल्ली में खतरनाक स्तर तक बढ़ा वायु प्रदूषण

Last Updated 22 Dec 2017 02:40:42 AM IST

राजधानी में वायु प्रदूषण स्तर में बृहस्पतिवार को भारी बढ़ोतरी हुई.


दिल्ली में वायु प्रदूषण

आनंद विहार में बुधवार को एंटी स्माग गन का परीक्षण हुआ था लेकिन यहां प्रदूषण स्तर (पीएम 10) का स्तर 742 पहुंच गया है जो राजधानी के सभी हिस्से की तुलना में सर्वाधिक है.

वहीं वजीरपुर में पीएम 10 का स्तर 715, सत्यवती कालेज के पास 653, सोनिया विहार के पास 703, पटपड़गंज में 657, ओखला में 610 व डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के समीप 606 था.

पीएम 10 का सामान्य स्तर 100 है जबकि इसका स्तर 500 तक पहुंचने पर इसे आपात सीमा माना जाता है.

वायु प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने आसपास के राज्यों को आपात  श्रेणी के तहत अगले दौर की कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए पत्र लिखा है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment