राजधानी में प्रदूषण से लड़ने को एंटी स्मॉग गन

Last Updated 21 Dec 2017 05:26:33 AM IST

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से सबसे ज्यादा जूझने वाले आनंद विहार में बुधवार को एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया.


राजधानी दिल्ली में में प्रदूषण से लड़ने को एंटी स्मॉग गन

रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने यह नया प्रयोग शुरू किया है. एक एंटी स्माग गन का  मूल्य 20 लाख रुपए है.

सरकार निर्णय करेगी कि राजधानी के किन इलाकों में इस गन का इस्तेमाल किया जाए.  एंटी स्माग गन 50 मीटर की ऊंचाई तक पानी की छोटी-छोटी बूंद से छिड़काव करेगी, जिससे कृत्रिम धुंध बनती है जो हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों से चिपक जाती है.

इसके बाद सूक्ष्म धूलकण को वह नीचे जमीन पर ले आती हैं. इससे धूलकण के स्तर में कमी आती है.

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन और पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव सहित शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में आनंद विहार में प्रदूषण निगरानी केंद्र के पास  इस उपकरण का परीक्षण किया गया.

गन के परीक्षण के बारे में इमरान हुसैन ने कहा कि डीपीसीसी की टीम द्वारा निगरानी डेटा संकलन करने के बाद सरकार निर्णय करेगी कि इसका प्रयोग शहर के अन्य हिस्सों में किया जाए. 

दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है. जाड़े में स्माग की समस्या ज्यादा होती है इसलिए एंटी स्माग गन का प्रयोग शुरू किया गया है. 

जब इस उपकरण का प्रयोग शुरू किया गया तो सुबह करीब 10 बजे डीपीसीसी के आनंद विहार निगरानी स्टेशन में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर बढ़ गया था.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment