प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द

Last Updated 20 Dec 2017 06:32:18 AM IST

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर 29 अक्टूबर को आयोजित नगर निगम के प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती रद्द कर दी है.


उपराज्यपाल अनिल बैजल (file photo)

इस परीक्षा में धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए एवं उसी दिन दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले को त्वरित जांच हेतु अपराध शाखा को सौंप दिया गया था. उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को मामले के सभी पहलुओं की समयबद्ध जांच करने के निर्देश दिए थे.

दिल्ली पुलिस द्वारा मामले की रिपोर्ट सौंपी गई एवं मामले में कई लोगों की संलिप्तता की संभावना व्यक्त की गई. साथ ही 20 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि इसमें सोशल मीडिया एवं तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

प्रथम दृष्टया में यह पाया गया कि इसमें कई लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है. उपराज्यपाल ने शिक्षा सचिव को धोखाधड़ी में लिप्त पाए गए कर्मचारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं दस दिन में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.

उपराज्यपाल ने डीएसएसएसबी के अध्यक्ष को परीक्षा को फिर से करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि यथाशीघ्र शिक्षकों की रिक्तियों को भरा जा सके. व्यवस्था में उजागर कमियों को भी दूर किया जाए.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment