दिल्ली में सुबह बदली छाई, 10 रेलगाड़ियां रद्द, हल्की बारिश की संभावना

Last Updated 11 Dec 2017 10:52:32 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह बदली छाई रही. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 8.2 डिग्री सेल्सिस दर्ज किया गया.


फाइल फोटो

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, "आज आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हल्का कुहासा रहेगा. शाम या रात को हल्की बारिश की संभावना है."

अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में 92 फीसदी आद्रता दर्ज की गई.

उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से लगभग 10 रेलगाड़ियां रद्द की गई जबकि 17 निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. वहीं, दो रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है.

रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 7.4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment