शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द

Last Updated 08 Dec 2017 04:39:26 PM IST

जिंदा शिशु को मृत बताये जाने के मामले में उत्तर पश्चिम दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लाइसेंस दिल्ली सरकार ने रद्द कर दिया है.


(फाइल फोटो)

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु को मृत बताने वाले शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और इस तरह की लापरवाही कतई स्वीकार्य नहीं है.

जिंदा शिशु को मृत बताये जाने का मामला 30 नवम्बर का है और इसके सामने आने के बाद सरकार ने एक जांच समिति का गठन किया था जिसकी दो दिन पहले प्रारंभिक रिपोर्ट में अस्पताल की लापरवाही सामने आई थी.



जैन ने बताया कि इस मामले की अंतिम रिपोर्ट आ गई है जिसमें अस्पताल की लापरवाही पाई गई है. आपराधिक लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अस्पताल को पहले भी नोटिस भेजे गए और इसकी तीन गलतियां पाई गई थी.

उत्तर पश्चिम दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को आदतन अपराधी बताते हुए जैन ने कहा कि यहां अब नये मरीज भर्ती नहीं किए जायेंगे, अस्पताल चाहे तो पुराने मरीजों का उपचार जारी रख सकता है या उन्हें और कहीं शिफ्ट कर सकता है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment