जांच में दोषी पाया गया मैक्स अस्पताल

Last Updated 06 Dec 2017 04:55:57 AM IST

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में स्थित मैक्स अस्पताल द्वारा जीवित नवजात बच्चे को मृत बताए जाने के मामले में जांच कमेटी ने छह दिनों के बाद अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंप दी है.


दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में स्थित मैक्स अस्पताल (file photo)

कमेटी ने मामले में मैक्स अस्पताल को दोषी बताया है. कमेटी की जांच में सामने आया है कि डॉक्टरों ने नवजात बच्चे की ईसीजी किए बिना ही उसे मृत घोषित कर दिया था.

इस घटना में अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही साफ नजर आती है और पता लगता है कि अस्पताल में लोगों की जिंदगी के साथ किस कदर खिलवाड़ किया जाता है.

दरअसल बीते 30 नवंबर को अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल में जन्मे जुड़वा नवजात बच्चों को मृत घोषित कर दिया था.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment