किराया वृद्धि दिल्ली मेट्रो को खत्म कर देगी : केजरीवाल

Last Updated 25 Nov 2017 04:38:38 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि किराए वृद्धि का कदम दिल्ली मेट्रो को खत्म कर देगा.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

 केजरीवाल ने ट्वीट किया, "किराया बढ़ाने का कदम दिल्ली मेट्रो को खत्म कर देगा. अगर लोगों ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया तो इसके रहने का क्या मतलब रह जाएगा."

मुख्यमंत्री शुक्रवार को जारी मीडिया रपटों का हवाला दे रहे थे, जिसमें बताया गया है कि 10 अक्टूबर को किराया वृद्धि के एक दिन बाद से मेट्रो तीन लाख यात्री गंवा दिए.



दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(डीएमआरसी) ने शुक्रवार को अपने बचाव में कहा था कि यात्री संख्या घटने के लिए सिर्फ किराया वृद्धि को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता और पूरे वर्ष यात्रियों की संख्या घटती-बढ़ती रहती है.

दिल्ली सरकार ने किराया वृद्धि का विरोध किया था और इस मुद्दे पर डीएमआरसी व केंद्र सरकार से उसका विवाद भी हुआ था.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment