आम लोगों के लिए अब हफ्ते में 4 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन

Last Updated 22 Nov 2017 08:21:58 PM IST

राष्ट्रपति के अधिकारिक आवास राष्ट्रपति भवन को अब आम लोगों के लिए सप्ताह में चार दिन खोला जाएगा.


(फाईल फोटो)

अधिकारिक बयान के अनुसार, "गुरुवार से राष्ट्रपति के अधिकारिक आवास राष्ट्रपति भवन प्रवेश के लिए आगंतुकों को 50 रुपये देने होंगे जिसमें आठ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को छूट दी गई है.

राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर यह गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच लोगों के लिए खुला रहेगा."

बयान के अनुसार, "आंगतुक राजपथ पर गेट नंबर 2 से, हुकमी माई मार्ग पर गेट नंबर 37 से और चर्च रोड में गेट नंबर 38 से प्रवेश कर सकेंगे और बाहर जा सकेंगे. इसके टिकट की बुकिंग ऑनलाइन हो सकेगी."



बयान के अनुसार, "यहां प्रवेश करने के समय भारतीय नागरिक को एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना जरूरी है. विदेशी नागरिकों को ओरिजनल पासपोर्ट लाना जरूरी है."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment