राजधानी में फिर प्रदूषण बढ़ा

Last Updated 21 Nov 2017 05:28:51 AM IST

राजधानी में हवा की गुणवत्ता में पिछले दो दिनों से सुधार के बाद सोमवार को राजधानी में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया.


राजधानी दिल्ली एनसीआर में फिर प्रदूषण बढ़ा

जहांगीरपुरी में धूलकण (पीएम 10) का स्तर 649 व रोहिणी में 499 तक पहुंच गया जबकि सामान्य स्तर 100 ही है.

अशोक विहार में पीएम 10 का स्तर 353, वजीरपुर में 390, द्वारका में 348 व आनंद विहार में 335 पाया गया. चार दिनों तक बेहतर स्थिति में रहने के बादादूषण स्तर सोमवार को बढ़ गया.

हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखते हुए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दिल्ली की हवा को एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में रखा है. इसकी वजह सप्ताहांत की छुट्टी के बाद सप्ताह के पहले दिन सड़कों पर वाहनों की संख्या में इजाफा माना जा रहा है.

अफसरों का कहना है कि वाहनजनित प्रदूषण के कारण दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है.

इस बीच मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में ही बने रहने का अनुमान है.

सीपीसीबी के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक हवा की गुणवत्ता का स्तर 326 के अंक पार करने के बाद यह बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई. रविवार को हवा की गुणवत्ता का स्तर 292 और शनिवार को 298 था.

वायु गुणवत्ता सूचकांक में 301 से 400 के बीच के स्तर को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है.

लंबे समय तक इस श्रेणी की हवा के संपर्क में रहने पर सांस संबंधी बीमारियों से पड़ित होने का खतरा बढ़ जाता है. पिछले दो दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के कारण वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण कण जमीन पर आने से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ था.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment