मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे व्यापार मेले के टिकट

Last Updated 13 Nov 2017 09:05:07 PM IST

व्यापार मेला देखने जाने वाले लोग कल से दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों से टिकट खरीद सकेंगे. सामान्य दिनों के लिए टिकट प्रगति मैदान स्टेशन छोड़कर सभी स्टेशनों पर मिलेंगे जबकि कारोबारी दिवस के टिकट केवल 42 स्टेशनों से खरीदे जा सकेंगे.


(फाईल फोटो)

व्यापार मेला कल से शुरू होकर 27 नवम्बर तक चलेगा और इसमें 14 से 17 नवम्बर तक कारोबारी दिवस तथा 18 से 27 नवम्बर तक सामान्य दिवस होंगे.
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार दर्शक कारोबारी और सामान्य दिनों के टिकट मेट्रो स्टेशनों से सुबह साढे आठ बजे से शाम पांच बजे तक खरीद सकते हैं. सामान्य दिनों के टिकट प्रगति मैदान स्टेशन छोडकर एयरपोर्ट लाइन सहित सभी लाइनों के स्टेशनों से खरीदे जा सकेंगे. टिकट चार दिन पहले खरीद जा सकेंगे और इन्हें बेचने वाले काउंटरों को सुरक्षा के मद्देनजर निर्धारित समय से पहले बंद किया जा सकता है.



कारोबारी दिवस के टिकट दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इन्द्रलोक, रोहिणी पश्चिम, रिठाला, समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, जीटीबी नगर, विश्विद्यालय, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, साकेत, सिकन्दरपुर, हुडडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, बोटेनिकल गार्डन, इन्द्रप्रस्थ, बाराखंबा, मंडी हाउस, आर के आश्रम, करोल बाग, कीर्ति नगर, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड, द्वारका सेक्टर 21, वैशाली, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, आनंद विहार, मुंडका, पीरागढी, आईटीओ, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद, जनपथ, लाजपत नगर, गोविंद पुरी, बदरपुर, एस्कार्ट मुजेसर, नयी दिल्ली और धौला कुंआ स्टेशनों से खरीदे जा सकेंगे.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment